देश - विदेश

राजस्थान महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंति पर पुष्पांजलि*

राजस्थान महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंति पर पुष्पांजलि* जयपुर। सामाजिक शैक्षणिक क्रांति के जनक महात्मा ज्योतिबा फुले की 198 वीं जयंती के अवसर पर ज्योतिबा फुले सर्किल पर स्थापित आदम का प्रतिमा पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, वर्तमान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा, मंत्री श्री अविनाश गहलोत,विधायकगण, सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का आव्हान किया।

इस अवसर पर महात्मा फुले सामाजिक शिक्षण संस्थान दिल्ली के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामलाल कच्छावा, महासचिव रामनारायण चौहान, संयुक्त सचिव एडवोकेट अनुभव चंदेल, पूनमचंद कच्छावा,अधिकारी कर्मचारी संघ के सुरेश सैनी, श्रीमती शिल्पा सैनी,शिला सैनि पूर्व पार्षद,श्रीमती प्रतिभा चंदेल,तथा विभिन्न सामाजिक शैक्षणिक संस्थाओं के पदाधिकारी गण, नारी शक्ति आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की। बीकानेर के एडीएम देवाराम सैनी, पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।

शिक्षा ईशारा एवं महात्मा ज्योतिराव फुले की जीवनी पुस्तक का विमोचन जयपुर। जननायक श्री अशोक गहलोत पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान ने महात्मा फुले सामाजिक शिक्षण संस्थान दिल्ली से प्रकाशित मासिक शिक्षा ईशारा समाचार पत्र अप्रैल 2025 के अंक का विमोचन किया। महात्मा ज्योतिबा फुले की जीवनी पर माली रामनारायण चौहान द्वारा लिखित लघु पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर महात्मा फुले सामाजिक शिक्षण संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान के संरक्षक श्री रामलाल कच्छावा, संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट अनुभव चंदेल, प्रसिद्ध लेखिका पत्रकार कोलकाता डॉ चित्रा माली, तथा डॉ श्री दत्ता उनकी बेटी के साथ उपस्थित थे। जननायक ने संस्थान की प्रगति की जानकारी ली। जय ज्योति,जय क्रांति। (रामनारायण चौहान) महासचिव महात्मा फुले सामाजिक शिक्षण संस्थान,दिल्ली।

महात्मा ज्योतिबा फुले की 198 जयंती मनी फिल्म फुले प्रदर्शित नहीं होने से रोष भारतवर्ष के विभिन्न अंचलों में सामाजिक, शैक्षणिक क्रांति के जनक महात्मा ज्योतिबा फुले की 198 जयंती विभिन्न आयोजनों समारोह के साथ मनाई गई। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, शासन प्रशासन, मुख्यमंत्री मंत्री, विधायक, समाज के सभी भाई बहनों ने महात्मा फुले के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। महात्मा फुले के विचारों, आदर्शों को मानने वाले करोड़ों लोगों को यह जान कर अत्यंत ही दुख हुआ कि मुट्ठी भर लोगों की मांग पर असली घटनाओं से परिचित होने नहीं दिया। श्री महादेवन द्वारा तैयार की गई महात्मा ज्योतिबा फुले की फिल्म फुले जो उनकी जयंती पर प्रदर्शित होने वाली थी, उस पर सेंसर बोर्ड ने रोक लगा दी। जिससे करोड़ों लोगों में रोष है। अब फिल्म का सपोर्ट,विरोध तो चलता रहेगा,किंतु जयंती का दिन तो निकल गया। प्रतीक्षा विफल रही। जय ज्योति,जय क्रांति। (रामनारायण चौहान) महासचिव महात्मा फुले सामाजिक शिक्षण संस्थान,दिल्ली।

#दिन​ बंधू न्यूज शिवक्रांती टीव्ही संपादक सत्यशोधक शंकरराव लिंगे 73 87 37 78 01 हा नंबर आपल्या व्हाट्सअप ग्रुप मध्ये ऍड करा आपल्या वाढदिवसा निमित्त बातमी फोटो व्हिडिओ मोफत प्रसारित केला जाईल व्हिडिओ बातमी लाईक करा शेअर करा सबस्क्राईब करा फॉरवर्ड करा कॉमेंट करा आयकॉन बेल दाबा आपल्याकडील व्हिडिओ फोटो बातमी पाठवा वाढदिवस एक हजार रुपये जाहिरात 500 बाय 500 मेगापिक्सल एक दिवस शंभर रुपये कमीत कमी सवलतीच्या दरात
#दिन​ बंधू न्यूज
#शिवक्रांती टीव्ही# राजस्थान फुले प्रेमी
#माजी ऊप मुख्यमंत्री छगन भुजबळ
#अतुल सावे ओबीसी कल्याण मंत्री
#आमदार गोपीचंद पडळकर
#मंत्री दत्तामामा भरणे #मंत्री पंकजाताई मुंडे​
#obc​
#एससी
#एसटी
#अल्पसंख्यांक​
#, गरीब अल्प भूधारक शेतकरी

HTML img Tag Simply Easy Learning
HTML img Tag Simply Easy Learning
लिंगे उद्योग समूहाचा उपक्रम Simply Easy Learning

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button